हेड कांस्टेबल बने महिला के लिए देवदूत, मौत के मुंह से खींच लाए, देखिए video
Nov 01, 2022, 16:00 PM IST
नर्मदापुरम जिले के पिपरिया रेलवे स्टेशन पर एक आरपीएफ जवान महिला यात्री के लिए देवदूत बन गया. दरअसल पिपरिया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के हेड कांस्टेबल रनवीर सिंह तैनात थे. इसी दौरान सुबह 4 बजे के करीब रीवा राजकोट एक्सप्रेस स्टेशन पहुंची तो सतना के शिवपुरवा निवासी महिला फूलन देवी ट्रेन से उतरने लगीं लेकिन महिला ने जैसे ही स्टेशन पर कदम रखा तो उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह नीचे गिर गईं. प्लेटफॉर्म पर मौजूद हेड कांस्टेबल रनवीर सिंह ने तुरंत दौड़कर महिला का हाथ पकड़कर खींच लिया. एक कुछ सेकेंड की भी देरी हो जाती तो महिला ट्रेन की चपेट में आ सकती थी. इस तरह हेड कांस्टेबल ने सूझबूझ से महिला की जान बच गई. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.