बुजुर्ग यात्री को मौत के मुंह से खींच लाया RPF जवान, देखिए हैरतअंगेज वीडियो
Nov 12, 2020, 14:00 PM IST
गुजरात के दाहोद रेलवे स्टेशन पर एक अनहोनी होते-होते बच गई. यहां मुंबई अमृतसर ट्रेन के गेट पर 51 साल के एक यात्री लटक गए थे, उन्हें लटकता देख RPF (Railway Police Force) जवान ने दौड़ लगा दी. बुजुर्ग ट्रेन के दरवाजे पर लटके थे और ट्रेन की स्पीड बढ़ने लगी थी, लेकिन जवान ने यात्री को पहिए के नीचे नहीं आने दिया. वे तब तक दौड़ते रहे तब तक गाड़ी रुकी नहीं. जवान को दौड़ता देख रेलवे गार्ड ने गाड़ी रुकवाई. आखिरकार जवान ने उस यात्री को ट्रेन पर चढ़ाया. RPF जवान का नाम बाबू भाई है. यह पूरी घटना रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.