VIDEO: रतलाम में आरपीएफ पुलिसकर्मियों ने गया राम आएंगे गाना, सोशल मीडिया छा गया वीडियो
VIDEO: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पहले हर तरफ माहौल भक्ति मय हो गया है. न सिर्फ मंदिर बल्कि थानों में भी राम आएंगे की धुन गूंज रही है. रतलाम रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ थाना में भी राम धुन में पुलिसकर्मी दिखाई दिए. यहां आरपीएफ थाना पर सूंदर कांड का आयोजन किया गया.