Russia-Ukraine: महायुद्ध के बीच रूस का बड़ा दावा, बखमुत शहर पर कब्जा करने का दावा
May 21, 2023, 10:00 AM IST
पिछले साल यानी 24 फरवरी 2022 से रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष चल रहा है. इसी बीच रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर कब्जा कर लिया तो वहीं यूक्रेन सेना ने भी कड़ा पलटवार किया है. अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि रूस की निजी सेना ‘वैगनर’ के प्रमुख ने शनिवार को दावा किया कि उसने रूस-यूक्रेन युद्ध की सबसे लंबी और सबसे कठिन लड़ाई के बाद बखमुत शहर पर नियंत्रण कर कब्जे का दावा किया है.