Saand Ka Video: खाने का शौकीन सांड, होटल में घुस करने लगा ऐसा कांड; देखें वीडियो
Saand Ka Video: सोशल मीडिया प्लेटफार्म instagram पर wildlifeanimall नाम के हैंडल से एक वीडियो शेयर हुआ है. इसमें एक सांड होटल में नजर आ रहा है. सांड होटल में घुसते ही तबाही मचाने लगता है और लोगों पर हमला कर देता है. अब वीडियो वायरल होने पर लोग कह रहे हैं कि सांड के खाने का शौक, कांड में बदला. आप भी देखें सांड का वीडयो.