Saand ki ladai: गली में लड़े दो सांड, पास से गुजर रहे बुजुर्ग को फेंका, Video Viral
Saand ki ladai: उज्जैन के वार्ड 17 का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शहर की एक गली में आवारा पशुओं में दो सांड लड़ रहे होते हैं फिर उनके पीछे कुत्तों का झुंड पड़ जाता है, जिससे भाग रहे दोनों सांड साइकिल सवार एक बुजुर्ग व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लेते है. सांड की तेजी गति से साइकिल सवार बुरी तरह नीचे गिर जाता है. घटना में बुजुर्ग घायल हुए है और उनका उपचार जारी है.