Saap Ka Video: सांप से नहीं छूटा केंचुली का मोह..! व्यक्ति के हाथ बढ़ाते ही उठाया ये कदम
Feb 05, 2023, 07:35 AM IST
Saap Ka Video: इंस्टाग्राम पर s.b.reptiles नाम के एक हैंडल से सांप का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वो एक इंसान पर हमला करता दिख रहा है. दरअसल वो व्यक्ति सांप की डेड स्किन को हचा रहा है था तभी वो हमला कर देता है. अब वीडियो को देखकर लोग कर रहे हैं की सांप से केंचुली का मोह नहीं छूट रहा है. आपभी देखें सांप का वीडियो