PPE किट पहनकर रायपुर पहुंचे सचिन-सहवाग, फूल बरसाकर हुआ स्वागत, देखें VIDEO
Mar 03, 2021, 12:28 PM IST
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए क्रिकेटरों का रायपुर पहुंचना शुरू हो गया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी आज रायपुर पहुंच गए. जहां उनका स्वागत फूल बरसाकर किया गया. सचिन के अलावा वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह रायपुर पहुंचे. खास बात यह है कि कोविड-19 की गाइडलाइन के चलते सभी क्रिकेटर पीपीई किट पहनकर होटल पहुंचे. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इस बार 6 टीमें शामिल हैं, जिसमें भारत, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका के महान पूर्व खिलाड़ी शामिल हैं.