मार्केट में आए नए बाबा..! पंखा, हाथ और आशीर्वाद का ट्रिक हुआ वायरल
Pankha Wale Baba: पहले के ट्वीटर यानी अबके X में Ankitydv92 नाम के यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उसने लिखा 'मार्केट में लॉन्च है नए बाबा जी जो पंखा रोक कर आशीर्वाद देते हैं' वीडियो में दिख रहा है कि एक बाबा को कुछ भक्तों ने गोद में उठा रखा है और वो अपने गदेलियों से पंखा रोक रहे हैं. जब चलता बिजली का पंखा रुक जाता है तो वो भक्त को आशीर्वाद देते हैं. आपभी देखिए मार्केट में आए इन अनोखे बाबा का वीडियो.