शाहपुर की घटना से नहीं लिया सबक, सागर में जोखिम उठाते बच्चे, देखें Video
Sagar: सागर जिले के शाहपुर में 9 बच्चों की दर्दनाक मौत के बाद जहां देश भर में यह मामला छाया हुआ है. लेकिन बारिश के मौसम में लोग इस घटना से भी सबक नहीं ले रहे हैं. सागर शहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अब छोटे-छोटे बच्चे अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं और उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है. वीडियो सागर के व्यस्ततम इलाके गोपाल मंदिर क्षेत्र का है, इस इलाके से एक बड़ा नाला बहता है. लेकिन इस बहाव से अंजान एक दो नहीं बल्कि दर्जनों बच्चे अपनी जिंदगी जोखिम में डाल नाले की मुंडेर से छलांग लगाकर तेज बहाव वाले पानी मे कूंद रहे हैं और पानी से खेलते दिख रहे हैं. नाले के आसपास बड़ी संख्या में लोग तमाशबीन बने देख रहे हैं लेकिन इन बच्चों को रोकने वाला कोई नहीं है.