सागर में पानी का सितम, Video में देखिए जलमग्न हुआ जिला
Sagar Heavy Rain: सागर जिले में भारी बारिश का दौर जारी है. जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण अंचलों में भी झमाझम बरसात हो रही है. जिससे जिले के लोगों का जीवन अस्त व्यस्त नजर आ रहा है. जिले के बीना क्षेत्र के वैदेही गांव में पानी ने पूरे गांव को अपनी गिरफ्त में ले लिया है और लोगों के घर जलमग्न हो गए. कई इलाकों में पानी चार-चार फिट तक है और आलम ये की कहीं ऑटो रिक्शा कहीं कार तो कहीं ट्राली पानी में डूबी नजर आ रही हैं. बाढ़ के हालातों के मद्देनजर बिजली आपूर्ती भी बंद है. इसके साथ ही ढीमरखेड़ा इलाके में भी पूरा गांव पानी से लबालब हैं. सड़कें नालों में तब्दील है और लोग इस पानी में स्वीमिंग करते दिखाई दे रहे हैं.