2 साल से चकमा दे रहा था कोबरा, उछल-उछलकर मार रहा था फन! देखिए फिर कैसे हुआ रेस्क्यू
Sagar Cobra Rescued: मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक कोबरा सांप दो सालों से चकमा देकर भाग जा रहा था. इस कोबरा को पकड़ने के लइ बार-बार कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली. लेकिन यह खतरनाक सांप ठंड के चलते बिल से निकलकर बाहर धूप सेंक रहा था. इसी दौरान लोगों ने स्नेक केचर अकील बाबा को मौके पर बुलवाया. अकील बाबा ने ऑपरेशन शुरू किया. स्नेक केचर ने मशक्कत की लेकिन चकमा देकर ये कोबरा भाग जा रहा था. अकील बाबा ने करीब आधा घण्टे की मशक्कत के बाद आखिरकार कोबरा को पकड़ लिया गया. अकील के अनुसार पहले भी वो कई बार इसे पकड़ने की कोशिश कर चुके हैं लेकिन सफलता नही मिली, इस बार कड़ाके की ठंड होने की वजह से कोबरा को पकड़ना आसान हुआ है. देखिए कोबरा के रेस्क्यू का खतरनाक वीडियो...