सीएम शिवराज की महिलाओं को लेकर तबाड़तोड़ घोषणाएं, लेकिन मामा के राज में `लाड़ली` का हो रहा है चीरहरण
Sagar Dalit murder case: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार महिलाओं को लेकर लाड़ली बहना जैसी बड़ी-बड़ी योजनाओं की घोषणाएं करती है, लेकिन उनके राज में महिलाओं के साथ अत्याचार जारी है और उनका चीरहरण हो रहा है.