Sagar Dalit murder case : कब तक शिव`राज` में दलितों पर अत्याचार? आरोपी की मंत्री- सीएम के साथ फोटो
Sagar Dalit youth murder case : सागर में एक दलित युवक की हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपी की मंत्री और मुख्यमंत्री के साथ फोटो सामने आई है. बता दें कि यहां दबंगों ने एक महिला को निर्वस्त्र कर दिया. एमपी में सीएम शिवराज की लाड़ली बहना को अपराधियों ने निर्वस्त्र कर दिया. बेटे को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला गया. मंत्री भूपेन्द्र सिंह और सीएम शिवराज के साथ आरोपी की फोटो. एफआईआर कॉपी में महिला को निर्वस्त्र करने का कोई जिक्र नहीं है.