सागर का डिजिटल झुन झुन बाबा भिखारी, जिसे लेना है हेलिकॉप्टर, देखिए VIDEO
Aug 08, 2022, 23:11 PM IST
सागर पुरानी कलेक्टोरेट पर घूमता वीडियो में दिख रहा ये शख्स खुद को झुन-झुन बाबा बताता है. ये भिखारी बाबा पे-टीएम पर भीख मांगता है. यह बाबा बताता है कि उसे हेलिकॉप्टर खरीदना है. इसलिए वो भीख मांग रहा है. फिलहाल उसके पास खाते में करीब 50 लाख रुपये पड़े है. इसी के साथ उसके पास जमीन भी है. झुनझुन बाबा का भीख मांगने का यह अंदाज लोगों में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. देखिए Video