सायरन बजाने से रोका तो आरोपी ने ASI को किया किडनैप, फिर की मारपीट Video
Jan 12, 2023, 14:55 PM IST
सागर जिले के गौरझामर थाना क्षेत्र के एसआई रामलाल अहिरवार का अपहरण कर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. दरअसल ये मारपीट इसलिए हुई क्योंकि चंद्र हास नाम का एक युवक सायरन बजा रहा था.जब एएसआई ने सायरन बजाने से रोकने को कहा तो वो विवाद करने लगा इस बीच वो एसआई रामलाल अहिरवार को अपने साथ वहन में उठा ले गया . पुलिस ने अब आरोपी के खिलाफ अपहरण, शासकीय काम में बाधा डालने सहित मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिक जानकारी के लिए देखिए पूरी खबर...