Sagar Video: लग्जरी वालों ने अंधेरे में किया कांड! डीजल चोरी का ऐसा तरीका हुआ वायरल
Dec 06, 2023, 11:04 AM IST
Sagar Video: एमपी के सागर से डीजल चोरी करते हुए कुछ लोग CCTV में नजर आए. मामला सानोधा थाने के परसोरिया पेट्रोल पंप का है जहां डीजल चोरी करते चोर कैमरे में कैद हुए है. देर रात में जब पेट्रोल पंप कर्मचारी नींद में थे तब कुछ लग्जरी कार वाले पंप पर आते है और वहा खड़ी ट्रकों से डीजल निकालने लगते है. हंगामा तब हुआ जब सुबह होने के बाद इस घटना के बारे में ट्रक ड्राइवरों को पता चला. लग्जरी कार सवार चार से पांच लोग बाकायदा पूरे परिसर का निरीक्षण करते हैं फिर कार को ट्रक के नजदीक लगाते है. ट्रक के फ्यूल टैंक को खोलकर एक लंबा पाइप उसमें डालकर डीजल को कार में रखे कैन में भर लेते हैं. इस सीसीटीवी फुटेज ने सबको हैरान कर दिया और फ्यूल पंप के स्टाफ ने पुलिस में इसकी शिकायत की है. सानोधा पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है और जांच के बाद कार्यवाही आगे बढ़ेगी.