सड़क पर बिखरे सेब: हिमाचल से छत्तीसगढ़ जा रहा ट्रक सागर में पलटा
Thu, 18 Aug 2022-9:33 pm,
सागर में सेब से भरा ट्रक पलट गया. घटना सागर-गढ़ाकोटा मार्ग सानोधा तिराहे के पास हुई, जिस कारण वाहनों की कतार लग गई. बताया जा रहा है ट्रक हिमाचल से छत्तीसगढ़ जा रहा था. ट्रक को हटवाने के लिए क्रेन बुलवाई गई, जिसके बाद ट्रक को रास्ते से हटाया गया. इसके बाद से रास्ता शुरू किया गया. घटना में ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को मामूली चोटें आई हैं.