देखिए किस तरह चौकीदारों को मारता था साइको किलर, मर्डर का वीडियो आया सामने
Sep 02, 2022, 14:33 PM IST
भोपाल: सागर जिले में 4 चौकीदारों की हत्या करने वाले साइको किलर शिवकुमार धुर्वे को पुलिस ने राजधानी भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है. सबसे हैरानी की बात ये रही कि उसने भोपाल में भी आधी रात को बैरागढ़ में मार्बल दुकान के चौकीदार की हत्या की है. जिसका सीसीटीवी वीडियो सामने आय़ा है. जिसमें वो चौकीदार की निर्मम हत्या करते हुए नजर आ रहा है. देखिए ये दर्दनाक Video