Sagar Video: कथावाचक की वेशभूषा में अचानक सेंट्रल जेल पहुंचे जज साहब, फिर जो हुआ...
Sagar Video: एमपी के सागर की सेंट्रल जेल में एक व्याख्यान का कार्यक्रम था. व्याख्यान देने जज साहब आने वाले थे.तभी पगड़ी पहने एक शख्स की वहां एंट्री हुई जिसे देख लोग हैरान हो गए. ये कथावाचक नहीं बल्कि सागर जिला न्यायालय के प्रधान जिला न्यायाधीश अरुण कुमार सिंह है.