बिना सुरक्षा के गोविंद सिंह राजपूत ने ड्राइव की खुली जीप, अंदाज देख लोग नहीं पाए पहचान
Oct 29, 2022, 02:03 AM IST
Govind Singh Rajput Viral Video: राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत छात्र जीवन में जिस जीप से डॉ.हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने जाते थे. दीपावली के अवसर पर कई वर्षों बाद गुरुवार को पुनःउसी जीप को स्वयं ड्राईव कर अपने पुराने मित्रों से मिलने के लिए तीनबत्ती पहुंचे.जहां मित्रों के साथ उन्होंने छात्र जीवन की पुरानी यादों को ताजा करने के लिए गुरुवार को उन्होंने आम व्यक्ति की तरह बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था और बिना फॉलो वाहन के शहर में दोस्तों के साथ भ्रमण पर निकले थे.आलम यह था कि बाजू से गुजर रहे राजस्व एवं परिवहन मंत्री को पहली नजर में कोई पहचान ही नहीं पा रहा है.