बोलने से पहले 2 बार सोचेंगी साई पल्लवी, कश्मीरी पंडितों पर साउथ एक्ट्रेस ने दी सफाई
Jun 19, 2022, 16:33 PM IST
साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी ने हाल ही में कश्मीरी पंडितों पर दिए विवादित बयान को लेकर सफाई दी है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है. जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी बातों को गलत तरीके से लिया गया है, जबकि उनका मकसद सिर्फ हिंसा की निंदा करना था. साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी बात को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. वो किसी भी तरह का बयान देने से पहले 2 बार सोचेंगी. बता दें एक इंटरव्यू में पल्लवी ने कश्मीरी पंडितों की तुलना मॉब लिंचिंग से कर दी थी.