संईया धरावेला थरेसर गाने पर लड़की ने लचकाई ऐसी कमर, इंटरनेट पर मचा धमाल
Nov 11, 2022, 22:33 PM IST
Bhojpuri Song Video: समर सिंह का गाना संईया धरावेला थरेसरजबरदस्त हिट है. समर सिंह और डिंपल सिंह के अंदाज ने इस गाने को ऊंचाई दी है. इन दिनों इस गाने पर एक देसी छोरी के डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देसी छोरी आसमानी साड़ी में जबरदस्त ठुमके लगाती हुई नजर आ रही है. आप भी देखिए डांस का वीडियो...