MP News: मंत्री संपतिया उइके का अनोखा अंदाज, खेत में पहुंची, फिर ये काम करते आईं नजर
Sampatiya Uikey viral video: मण्डला में कैबिनेट और पीएचई मंत्री सम्पतिया उइके ने आज अपने गृह ग्राम टिकरवारा में अपने खेतों में धान की रोपाई की. मंत्री के साथ उनके परिवार और मजदूर भी शामिल थ. उइके सिर्फ एक मंत्री ही नहीं, बल्कि एक कृषक भी हैं जो हर साल इसी तरह अपने खेतों में काम करती हैं. धान की रोपाई करते समय उनका अनोखा अंदाज देखने को मिला.