जान लें कितने घंटे चलता है एक सैनिटरी पैड ? ज्यादा देर इस्तेमाल से होता है नुकसान
Jul 18, 2022, 20:49 PM IST
सैनिटरी पैड्स की भी एक्सपायरी डेट होती है. इससे अलग बात ये है कि इसके इस्तेमाल के घंटे भी निश्चित होते हैं. पीरियड्स में एक पैड को सिर्फ 4 से 5 घंटे ही इस्तेमाल करना चाहिए. ज्यादा देर तक इसका यूज करने से इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. यही नहीं अगर काफी टाइम पुराना पैड इस्तेमाल करते हैं, तो फंगस की वजह से इन्फेक्सन हो जाता है, जिससे प्राइवेट पार्ट में जलन के साथ खुजली और लाल कलर के चकत्ते पड़ जाते हैं. अगर वजाइनल इन्फेक्शन है और पीरियड्स के दौरान पार्टनर के साथ रिलेशन बनाया जाता है, तो इससे आपका पार्टनर भी इन्फेक्टेड हो सकता है. आपके पार्टनर को प्राइवेट पार्ट में दाद, खुजली और लालिमा जैसी समस्या हो सकती है. सलाह दी जाती है कि हमेशा 2 से चार घंटे तक ही और करेंट डेट का ही पैड इस्तेमाल करें. पैड चेंज करने के बाद अच्छी तरह से साबुन से हाथ धोएं. पीरियड्स के दौरान कोशिश करें की प्राइवेट पार्ट सूखा रहे.