Sanp Aur Billi: जहरीले सांप के लिए सामत बन गई बिल्ली, video देख झेंप गए लोग
Nov 02, 2022, 17:27 PM IST
सोशल मीडिया पर बिल्ली और सांप का एक वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि बिल्ली सांप को परेशना कर रही है. पहले तो लगता है कि बिल्ली ने अपने मौत को न्यौता दिया है, लेकिन विडियो के अंत तक ऐसा लगने लगा जैसे हिम्मत वाली बिल्ली सांप को छड़ने के लिए ही वहां पहुंची थी. आप भी देखें मजेदार वीडियो....