Sanp Aur Murgi Ka Video: मुर्गी के बच्चों को खाने पहुंचा कोबरा, मां ने एक-एक बच्चे को ऐसे बचाया
Sep 03, 2022, 19:00 PM IST
किंग कोबरा किस तरह से छोटे जीवों को शिकार बनाता है उसका नजारा लेटेस्ट वायरल वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि मुर्गी अपने चूजों के साथ आराम फरमा रही थी, लेकिन तभी किंग कोबरा चूजों को शिकार बनाने के लिए पहुंच जाता है. अपने बच्चों को बचाने के लिए बिना देर किए मुर्गी किंग कोबरा से भिड़ जाती है. काफी देर तक लड़ने के बाद अपने एक-एक चूजे को सलामत वहां से निकाल लाती है. इस वीडियो को यूट्यूब पर WILD COBRA नाम के चैनल से पोस्ट किया गया है. आप भी वीडियो देखकर एक मां की ममता को देखें की कैसे एक मां बच्चों की रक्षा करती है.