Sanpon Ki Ladai: सांपों के झुंड की गुत्थम-गुत्थी, पेड़ पर ऐसे देख लोगों ने पूछा- ये क्या कर रहे हैं नागराज
sanpon ki ladai ka video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कई सांप पेड़ पर चढ़े हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को स्नेक वर्ल्ड नाम के नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो को देखने के बाद कई लोग सवाल कर रहे हैं कि नागराज ये क्या कर रहे हैं. हालांकि, आपको बता दें सांपों का झुंड अक्सर ऐसे सहवास या फिर झगड़ों के लिए इककट्ठा होता है. आप भी देखें वायरल वीडियो.