डांस के दौरान सुध-बुध खो बैठीं भाभियां, सबको दिख गया ये नजार
Jun 15, 2022, 20:43 PM IST
राजस्थानी सिंगर (rajasthani singer) सत्तो गुर्जर 'रसिया' (Satto Gurjar Rasiya) के गाने तू बन जा बलम सपेरा (tu banja balam sapera) गाने पर एक रील वायरल हो रहा है. इसमें राजस्थानी भाभियां (rajasthani bhabhi) झूमकर डांस (sapera dance) कर रही है. डांस के दौरान वो अपना सुध-बुध खो बैठी. रील में भाभियों का डांस देख सोशल मीडिया के लोग फैन हो गए. अब सत्तो गुर्जर 'रसिया' के गाने तू बन जा पिया सपेरा पर बनी रील जमकर वायरल हो रही है.