स्टेज पर सपना चौधरी की `सिसकी` ने जनता को किया पागल, यूजर्स बोले `काहे आवे हिचकी`
Nov 26, 2022, 11:22 AM IST
Sapna chaudhary stage: सोशल मीडिया पर सपना चौधरी के डांस वीडियो ने हल्ला मचा रखा है. हरियाणा से लेकर दुनिया के हर कोने में खूब फेम कमा रही है. स्टेज और सोशल मीडिया हर जगह डांसिंग क्वीन छाई हुई हैं. ऐसे में उनका एक स्टेज डांस वीडियो इंटरनेट पर आग लगा रहा है. 'हिचकी' गाने पर सपना चौधरी का कमरतोड़ डांस देख जनता भी होश खो बैठी और खूब शोर मचाने लगी... यूजर्स भी डांस वीडियो पर खूब प्यार लूटा रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो रंग जमा रहा है....