सपना चौधरी के `नशीले नैन` ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें, यूजर्स बोले `घायल कर रही है`!
Nov 29, 2022, 17:44 PM IST
Sapna chaudhary: सपना चौधरी के डांस वीडियो लोगों के दिमाग पर चढ़ कर बोलते हैं. इसी तरह देसी छोरी का एक वीडियो धमाल मचा रहा है, जिसमें वो लहंगा पहने 'नशीले नैन' गाने पर डांस कर खूब धमाल मचा रही हैं. सपना की दिलकश अदाओं और कमर तोड़ डांस का तो हर कोई दिवाना है. वीडियो यूजर्स के दिल और दिमाग पर जमकर चढ़ रहा है. सोशल मीडिया पर भी बेहद पसंद किया जा रहा सपना चौधरी का ये बिंदास अंदाज. देखिए वायरल वीडियो....