सपना चौधरी का `खोया नाक का कोका` तो यूजर ने कह दी ऐसी बात! बढ़ गई बेचैनी
Dec 03, 2022, 13:22 PM IST
Sapna chaudhary: इन दिनों सपना चौधरी का एक गजब का डांस वीडियो वायरल हो रहा है. जो फैंस की धड़कनें बढ़ा रहा है, वीडियो में सपना चौधरी रेड पटियाला सूट में डांस कर रही है. देसी छोरी डांस और एक्सप्रेशन देख हर कोई दीवाना हो गया. 'पनघट' सॉन्ग पर सपना चौधरी की बहकी चाल हर किसी को क्रेजी कर रही है. वीडियो देख यूजर्स भी अजब-गजब रिएक्शन दे रहे है. सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है....