स्टेज पर सपना चौधरी ने किया इस स्पीड में डांस, देखते रह गए लोग जल्द देखे Video
Nov 08, 2022, 11:40 AM IST
sapna chaudhary dance: सपना चौधरी के डांस वीडियो लोगों के दिमाग पर चढ़ कर बोलते हैं. इसी तरह एक पुराना वीडियो है, जिसमें वो पीले सूट में स्टेज पर 'कांधे पे दूनाली' सॉन्ग पर स्टेज तोड़ डांस कर खूब धमाल मचा रही हैं. सपना की कातिलाना अदाओं और कमर तोड़ डांस का तो हर कोई दिवाना है. वीडियो यूजर्स के दिल और दिमाग पर जमकर चढ़ रहा है. सोशल मीडिया पर भी बेहद पसंद किया जा रहा सपना चौधरी का ये धांसू अंदाज. देखिए viral वीडियो....