`गजबन पानी` सॉन्ग पर सपना चौधरी ने स्टेज पर डांस कर तोड़े सारे रिकॉर्ड, देखिए
Oct 14, 2022, 14:11 PM IST
Sapna chaudhary dance: सपना चौधरी के धमाकेदार डांस और कमरतोड़ ठुमकों का तो हर कोई दीवाना है. गांव-गली हर तरफ सिर्फ देसी छोरी के डांस के ही चर्चे रहते हैं. ऐसे में सपना के 'गजबन पानी' ने हर तरफ तहलका मचा दिया है. इनका डांस तो हर जगह महफिल में चार चांद लगा देता है. ब्लैक सूट में घूंघट कर सपना चौधरी बिंदास होकर नाचती नजर आ रही हैं. उनके डांस को देख पब्लिक भी जमकर शोर मचा रही है. आप भी देखिए सोशल मीडिया पर अबतक का सबसे ज्यादा वायरल होने वाला वीडियो....