रोड पर सपना चौधरी ने लहंगे में दिखाईं दिलकश अदाएं, यूजर्स बोले कर दिया कमाल!
Nov 14, 2022, 13:00 PM IST
Sapna Chaudhary Dance: सपना चौधरी के बहुत से डांस वीडियो फैंस को हद से ज्यादा भा जाते हैं. इनमें से एक वीडियो ये भी है, जिसमें सपना चौधरी रोड पर डांस करती नजर आ रही हैं. लहंगे में देसी छोरी बला की खूबसूरत लग रही है, बॉलीवुड गाना 'यही है प्यार' पर सपना चौधरी का डांस फैंस की धड़कनें बढ़ा रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है. आप भी देखे खूबसूरत viral डांस वीडियो....