सपना चौधरी ने रोड पर कहा `गांव की बहु` के खटकूंगी, यूजर्स सोच में पड़े!
Nov 13, 2022, 11:45 AM IST
Sapna chaudhary video: इन दिनो सपना चौधरी का एक नया वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. रोड के किनारे खड़े होकर सपना ने कहा 'गांव की बहु' के खटकूंगी. देसी छोरी की दिलकश अदाए देख फैस भी मदहोश हो गये. हरियाणवी गाने पर सपना के नये वीडियो ने हर तरफ शोर मचाया हुआ है. यूजर्स को भी वीडियो जमकर पसंद आ रहा है. आप भी देखिए शानदार वायरल वीडियो....