स्टेज पर सपना चौधरी के `नशीले नैन` देख पब्लिक हुई फैन, व्यूज ने छीना चैन!!
Sat, 26 Nov 2022-8:55 pm,
Sapna chaudhary: सपना चौधरी के डांस वीडियो लोगों के दिमाग पर चढ़ कर बोलते हैं. इसी तरह एक नया वीडियो है, जिसमें वो हरे सूट में स्टेज पर 'नशीले नैन' सॉन्ग पर स्टेज तोड़ डांस कर खूब धमाल मचा रही हैं. सपना की कातिलाना अदाओं और कमर तोड़ डांस का तो हर कोई दिवाना है. वीडियो यूजर्स के दिल और दिमाग पर जमकर चढ़ रहा है. सोशल मीडिया पर भी बेहद पसंद किया जा रहा सपना चौधरी का ये धांसू अंदाज. देखिये viral वीडियो....