सपना चौधरी के चटक-मटक से इंटरनेट पर मची सनसनी, वीडियो व्यूज ने उड़ाई नींद
Oct 16, 2022, 11:55 AM IST
Sapna chaudhary look: सोशल मीडिया यूजर्स सपना चौधरी के डांस पर इतने फिदा हैं कि उनके वीडियो पर खूब प्यार लुटाते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि 'चटक-मटक' गाना अबतक का सबसे ज्यादा देखा और पसंद किया गया गाना है. सपना चौधरी का घाघरे में देसी स्टाइल देख उनके फैंस घायल हो गये. उनके इस चटक-मटक ने इंटरनेट पर खूब फेम कमाई है. आप भी देखिए सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा देखा और पसंद किये जाने वाला वीडियो....