स्टेज पर सपना चौधरी पर चढ़ा `रेड फरारी का चस्का` देख फैंस हुए क्रेजी!
Dec 08, 2022, 17:33 PM IST
Sapna chaudhary Dance: इन दिनों सोशल मीडिया पर सपना चौधरी के डांस वीडियो की भरमार लगी हुई है. देसी क्वीन के डांस का खूमार हर किसी के सिर चढ़ कर बोल रहा है. यूजर्स को सपना चौधरी के डांस वीडियो इतने पसंद आ रहे हैं, कि हर कोई उनके गानों पर वीडियो बनाकर अपलोड कर रहा है. ऐसे में सपना का एक और स्टेज डांस प्रफोरमेंस फैंस को क्रेजी कर रहा है. जिसमें डांसिंग क्वीन रात के अधेरे में स्टेज पर रंग बिरंगी लाइट के बीच जमकर थिरक रही है. सपना चौधरी का ये डांस विडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है...