सपना चौधरी का धाकड़ स्वैग देख जनता हुई बेकाबू, डांस देख मचा हाहाकार!
Dec 10, 2022, 13:44 PM IST
Sapna chaudhary dance: इन दिनों सोशल मीडिया पर सपना चौधरी के डांस वीडियो ने धुआं उड़ाया हुआ है. स्टेज से लेकर बॉलीवुड तक डांसिंग क्वीन ने हर तरफ गर्दा मचाया हुआ है. व्हाइट सूट में सपना का जबरदस्त स्वैग देख हर कोई बेबाक हो गया, उनके ठुमकों ने स्टेज पर चार चाँद लगा दिये. 'यार बदमाश' हरियाणवी सॉन्ग पर धमाकेदार डांस देख यूजर्स के दिल की धड़कन भी बढ़ गयी. आप भी देखिए अब तक का धाकड़ Dance वीडियो....