स्टेज पर सपना चौधरी ने मचाई तबाही, यूजर्स बोले `पतली कमर लचकाया ना करे`!
Nov 25, 2022, 10:22 AM IST
Sapna choudhary stage dance: सोशल मीडिया पर सपना चौधरी का एक डांस वीडियो गदर मचा रहा है. जिसमें वो व्हाइट सूट में गजब का डांस करती नजर आ रही हैं. स्टेज पर सपना चौधरी का धांसू डांस देख पब्लिक भी हल्ला मचाने लगी. ' पतली कमर' सॉन्ग पर देसी छोरी के डांस की हर तरफ चर्चा हो रही है. हरियाणवी क्वीन का डांस देख यूजर्स भी फिदा हो गये. सोशल मीडिया पर भी वीडियो गर्दा उड़ा रहा है....