Sapna choudhary: पीले सूट में स्टेज पर कूद-कूद का नाचीं सपना, फेस एक्सप्रेशन से जीता लोगों का दिल , लगाए जोरदार ठुमके
May 08, 2023, 13:33 PM IST
Sapna choudhary Dance Video: सपना चौधरी के डांस का वाकई जवाब नहीं है। वह अपनी हर परफॉर्मेंस में कुछ ऐसा कर जाती हैं, जिसे देखकर जनता आंहे भरने लगती है. सपना चौधरी का नया लाइव स्टेज डांस वीडियो सामने आया है। इसमें वह पीले सूट में बेइंंतहा खूबसूरत लग रही हैं। इतना ही नहीं, वह गाने पर स्टेज पर कूद-कूदकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं, जिसे देखकर वहां मौजूद जनता भी धमाल मचा रही हैं.