Sapna Chaudhary: हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी खेतों में कर बैठीं राजा जी से ये डिमांड, सोशल मीडिया पर लोग बोले- खेतों में तो रुक जाती
Mar 29, 2023, 20:44 PM IST
सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा डांस के वीडियो अगर किसी के शेयर और वायरल होते हैं, तो वो नाम हरियाणवी डांसर (haryanvi dancer) सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का है. सपना चौधरी के डांस और एक्सप्रेशन की दुनिया दिवानी है. उनके डांस पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे खेत के बीच में डांस करती नजर आ रहीं है. सपना MERI JUTI SHAHAR LAHORE SE MANGWA DO RAJA JI गाने पर डांस करते हुए दिख रही है. देखिए video