सपना चौधरी के धिनक-धिन डांस ने यूजर्स को किया अट्रैक्ट,वीडियो ने तोड़ा रिकॉर्ड
Oct 20, 2022, 13:44 PM IST
Sapna Chaudhary dance: आजकल इंटरनेट पर देसी छोरी ने गर्दा उड़ा रखा है. सपना चौधरी के डांस वीडियो देख उनके फैंस खूब प्यार लूटा रहे हैं. कभी डांस तो कभी लुक्स को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. ऐसे में उनका ये डांस वीडियो यूजर्स को और भी अट्रैक्ट कर रहा है. ब्लैक कुर्ता-लैगी में सपना चौधरी का धुआंधार डांस यूजर्स का दिल जीत रहा है. सोशल मीडिया पर भी वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है....