लंहगा पहन सपना चौधरी ने दिखाई बलखाती चाल, यूजर्स बोले `न्यारा ड्रेस कोड`!
Nov 25, 2022, 10:55 AM IST
Sapna chaudhary walk: सपना चौधरी का एक शानदार वीडियो इंटरनेट पर कहर ढा रहा है. जिसमें डांसिंग क्वीन अपने नये लुक का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं. हरियाणवी सॉन्ग 'गाम की बहु' पर सपना चौधरी का तीखा अंदाज फैंस की बेचैनी बढ़ा रहा है. ब्यूटीफुल लहंगे में देसी छोरी बला की खूबसूरत लग रही है. यूजर्स के दिल को लुभा रहा वीडियो.... सोशल मीडिया पर भी वीडियो रंग जमा रहा है. देखें Viral Sapna chaudhary वीडियो....