सपना चौधरी के `घूम घाघरे` पर लट्टू हुए फैंस, व्यूज ने बढ़ाई यूजर्स की बेचैनी!
Oct 30, 2022, 12:48 PM IST
Sapna chaudhary dance: सपना चौधरी के डांस और स्टाइल पर हर कोई फिदा है. उनका शानदार डांस और धाकड़ अंदाज फैंस को काफी इंप्रेस करता है. फिलहाल में सपना का एक डांस वीडियो यूजर्स की नींद उड़ा रहा है. देसी छोरी का घाघरा स्टाइल हर किसी पर बिजली गिरा रहा है. 'घुम घाघरा' सॉन्ग पर सपना चौधरी का प्यारा लुक देख हर कोई दीवाना हो गया. सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है. देखिए viral video