सपना चौधरी के हरियाणवी स्वैग ने यूजर्स पर गिराई बिजली, व्यूज ने मचाया तहलका
Nov 01, 2022, 16:11 PM IST
Sapna chaudhary swag: सोशल मीडिया पर सपना चौधरी जमकर छाई हुई हैं. फिलहाल उनका एक वीडियो गर्दा उड़ा रहा है. जिसमें सपना चौधरी ट्रैक्टर पर बैठ धाकड़ स्वैग में नजर आ रही है. देसी छोरी का दो चोटी वाला लुक फैंस को खूब लुभा रहा है. पति वीर साहू के नए सॉन्ग 'पक्का हरियाणे का' पर दमदार अंदाज देख यूजर्स के दिल की धड़कने बढ़ गयी. सोशल मीडिया पर भी वीडियो आग लगा रहा है. देखिए वायरस वीडियो....