वॉटर पार्क में सपना चौधरी ने जमकर लगाए ठुमके, भीड़ ने मचाया तहलका Viral
Nov 28, 2022, 17:22 PM IST
Sapna chaudhary stage dance: इन दिनों सोशल मीडिया पर सपना चौधरी के डांस वीडियो ने धुंआ उड़ाया हुआ है. स्टेज से लेकर बॉलीवुड तक डांसिंग क्वीन ने हर तरफ गर्दा मचाया हुआ है. ग्रीन सूट में सपना की जबरदस्त कमर देख हर कोई बेहाल हो गया, उनके ठुमकों ने वॉटर पार्क मे जलवा बिखेर दिया. 'लपेटे घाले चोटी के' हरियाणवी सॉन्ग पर शानदार डांस देख यूजर्स के दिल की धड़कन भी बढ़ गयी. आप भी देखिए वीडियो....