रेड सूट में सपना चौधरी का हॉट अंदाज देख मचला यूजर्स का दिल, हुआ Viral
Dec 12, 2022, 14:11 PM IST
sapna choudhary: सपना चौधरी के देसी लुक का तो हर कोई दीवाना है, मगर जहां बात उनकी हॉट अदाओं की आये तो फैंस बेहाल हो जाते हैं. ऐसे ही आप इस वीडियो में देख सकते हैं, कि किस तरह सपना के रेड सूट ने फैंस और इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है. ये अपने हरियाणवी डांस के लिए तो हर जगह फेमस है, पर आजकल तो उन्होंने अपने मॉर्डन स्टाइल से कहर ही बरपा रखा है. सपना चौधरी के इस वीडियो पर यूजर्स काफी मजेदार कमेंट्स और तारीफ कर रहे है. सोशल मीडिया पर भी वीडियो जमकर रंग जमा रहा है....