ग्रीन सूट में सपना चौधरी स्टेज पर लगी लाजवाब, यूजर्स बोले `हाय लगे कमाल`!
Dec 08, 2022, 21:00 PM IST
Sapna chaudhary stage Dance: सपना चौधरी के डांस के चर्चे हर तरफ होते रहते हैं. हरियाणा की डांसिंग क्वीन अपने डांस को लेकर हर जगह छाई रहती है. फिलहाल में सपना का ये स्टेज डांस वीडियो उनके फैंस को घायल कर रहा है. टाइट सूट में स्टेज पर सपना का शानदार डांस देख जनता भी बेकाबू हो गयी. 'गोली चल जावेगी' सॉन्ग पर देसी छोरी ने स्टेज पर हर किसी को दीवाना कर दिया. सोशल मीडिया पर अबतक का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला वीडियो. आप भी देखिए शानदार डांस वीडियो....